
पत्नी ने जाने से किया इंकार तो पति ने ससुराल में काटी अपने हाथ की नस
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव स्थित ससुराल आये व्यक्ति ने उस वक्त अपने हाथ की नस काट ली जब उसकी पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया। घटना के बाद ससुराल वालों ने उसे आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दरअसल सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी वर्ष 2021 में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। बताया कि पांच माह पूर्व पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें विवाहिता को उसके मायके वाले ले आए। इस बीच कई बार युवक के रिश्तेदार व सामाजिक लोगों ने पंचायत की लेकिन युवती ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। वहीं लड़की के गांव में ही लड़के का ननिहाल था जहां वह भी बीते कई माह से रह रहा था। शनिवार को भी युवक अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करने के बाद कहासुनी कर लिया। इस दौरान नाराज होकर युवक ने अपने साथ रखे ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। जिससे उसके हाथ से तेजी से खून बहने लगा। जानकारी के बाद ससुराल वालों ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे निजी चिकिस्तालय मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों की दो वर्ष की बेटी भी है। इस संबंध में दुलहीपुर चौकी प्रभारी अरसद आलम ने बताया कि मामले की कोई लिखित शिकायत है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।