दरोगा जी बहुत मारे है साहब… एसपी के यहां पहुंचा मामला, अब सीओ कर रहे मामले की जांच

NEWS GUURU(पीडीडीयू नगर) । थानों और कोतवालियों ने मानवाधिकार के बड़े बड़े बोर्ड लगाएं गए है , लेकिन यह बोर्ड दिखावा मात्र साबित होते है । थानों और चौकी की ड्योढ़ी में प्रवेश करते ही आम इंसान के सभी अधिकार मानो समाप्त हो जाते है । औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर बैठाए गए दो आगे भाइयों को बर्बर पिटाई का मामला सामने आया है । पीड़ित के हजारी लाल ने औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुभात यादव ने डंडे से बर्बर पिटाई का आरोप लगाया है । पीड़ित के अनुसार दरोगा ने 50 से अधिक डंडे उस पर बरसाए है । पीड़ित ने सोमवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है । पुलिस अधिक ने पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी है ।

ताहिरपुर निवासी सगे भाई हजारीलाल साहनी और अल्लाह साहनी में जमीन को लेकर शनिवार को विवाद हो गया। दोनों में गालीगलौज हुई। इसके बाद दोनों पक्ष न्याय की गुहार लेकर औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। आरोप है कि पुलिस ने दोनों को लाकअप में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की। पीड़ितों ने दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद सोमवार को हजारीलाल ने पुलिस अधीक्षक को मिलकर घटना के बाबत शिकायत की है । जिस एसपी ने घटना की जांच सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष को दी है । फिलहाल यह देखना होगा कि इस प्रकरण अधिकारी निष्पक्ष जांच करेंगे या फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगे ।