क्राइमपीडीडीयू नगर

दस दिन में आ जाएगी ‘Court Of Enquiry’ की रिपोर्ट, आरपीएफ की साख बचाने का होगा प्रयास या फिर शराब तस्करों और खाकी के गठजोड़ का होगा खुलासा..?

NEWS GURU(पीडीडीयू नगर) । बाड़मेर एक्सप्रेस में आरपीएफ की दो जवानों की हुई हत्या के मामले में आरपीएफ के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर Court Of Enqiry चल रही है । घटना के बाबत तीन पहलुओं पर इसकी जांच आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टर कर रहे है । दस दिनों में यह रिर्पोट अधिकारियों के टेबल पर होगी । अब सवाल ये है रिपोर्ट में क्या आरपीएफ की साख को बचाने का प्रयास होगा या फिर शराब तस्करों और आरपीएफ के चंद जवानों के गठजोड़ का खुलासा होगा..?

बता दें कि डीडीयू मंडल के तैनात आरपीएफ के दो जवान मोहमद जावेद और प्रमोद कुमार की हत्या शराब तस्करों ने बाड़मेर एक्सप्रेस में सफर के दौरान करा दी थी । दोनो जवान ट्रेनिंग के लिए मोकामा स्थित आरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे । घटना के बाद गाजीपुर पर पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से शराब तस्करों के ट्रेन में बैठने का खुलासा किया था । जबकि आरपीएफ और जीआरपी के जवान हमेशा अपनी पैनी नजरें गड़ाए रहते थे। सूत्रों के अनुसार शराब तस्करी के खेल में आरपीएफ के कारखासों  की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई थी । फिलहाल अब सभी को Court Of Enqiry की रिपोर्ट आने का इंतजार है ।

तीन बिंदुओं पर हो रही है कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में दो जवानों की हत्या के मामले चल रही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी तीन बिंदुओ पर चल रही है । इसमें ये तीन बिंदु शामिल है ।

1. आरपीएफ जवानों की मौत कैसे हुई, इस सवाल का जवाब जांचकर्ताओं के लिए ढूंढना आसान होगा ,

2 . आरपीएफ जवानों के साथ हुई घटना के पीछे कारण क्या है । इस सवाल का जवाब भी काफी सरलता से मिल जाएगा ।

3. इस बिंदु में आरपीएफ के लोगो के संलिप्तता की जांच होनी है। इसमें तस्करों और आरपीएफ जवानों के नेक्सस को भी जांचा जायेगा । इस बिंदु की जांच सबसे कठिन कार्य होगा । घटना के बाद से शराब तस्करों और आरपीएफ जवानों के गठजोड़ की चर्चाएं काफी तेज हो गई थी । अब इस बिंदु के बाबत दी जाने वाली  रिपोर्ट में आरपीएफ की साख बचाते हुए अभी को क्लीन चिट दे दी जाएगी या फिर किसी नेक्सस का खुलासा होगा ….

आरपीएफ जवानों की मौत के बाबत कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रहीं हैं। दस दिनों में इसकी रिपोर्ट मिल जायेगी , जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी । – जेथिन बी राज , सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ , डीडीयू मंडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button