अलीनगर पुलिस के खिलाफ भाकपा माले ने दिया धरना, एसडीएम और सीओ को सौंपा ज्ञापन

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ और धारदार हथियार से हमला के बावजूद मुकदमा दर्ज न होने से नाराज भाकपा माले नेताओं ने मानसरोवर तालाब पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। यहां से वे प्रतिवाद मार्च अलीनगर थाने तक निकालने की तैयारी में थे लेकिन कई थानों की फोर्स होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए। बाद में नेताओं ने 13 सूत्री ज्ञापन एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ आशुतोष को सौंपा।

इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि पीडीडीयू नगर के अलीनगर वार्ड में किशोरी से छेड़खानी और मारपीट की गई। बावजूद इसके अब तक अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में थानाध्यक्ष का तबादला किया जाना चाहिए। इस मौके पर चकिया तहसील के शिकारगंज स्थित सीलिंग प्रक्रिया के तहत घोषित बैराठ फार्म की भूमि पर पहले से बसे लोगों को मालिकाना हक देने, शिकारगंज इलाके के मुकरम बंधी के नीचे कुलाबा नंबर तीन के पुरब नाले को कब्जा मुक्त कराने, धरदे गांव में परती, बंजर जमीन को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और संत शिरोमणि गुरुरविदास के नाम से दर्ज कर पार्क बनवाने आदि की मांग की। माले नेताओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की ओर से महिलाओं को दिए गए कर्ज की वसूली के लिए दबाव बनाने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने, चकिया के इसहुल गांव में घर के उपर गुजरे बिजली तार को हटाने आदि की मांग की। इस संबंध में सीओ आशुतोष ने बताया कि भाकपा माले के नेताओं की ओर से प्रशासन और पुलिस से जुड़ी कुछ समस्याओं को सामने लाया गया है । जिनका शीघ्र ही निदान कर उन्हें अवगत करा दिया जाएगा

सभा में शशिकांत सिंह, विजय राम, रामायण राम, उमानाथ चौहान, श्यामदेई, सुनैना, रामकृत कोल, पतालु गोंड, धर्मपाल राम, रामवचन वनवासी, रमेश राय, तेजू राय, हरिशंकर विश्वकर्मा, मोहन लाल बरनवाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला अध्यक्ष रामदुलार बिंद ने तथा संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण मौर्य ने किया।