क्राइमपीडीडीयू नगर

दीदी बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया है, जल्दी से रुपए भेज दो ! पढ़िए अपहरण की झूठी कहानी का असली सच…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : शनिवार की सुबह एक महिला ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को अपने भाई के अपहरण की सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम मच गया । मुग़लसराय कोतवाली पुलिस से लेकर जिले की एसओजी की टीम सुबह-सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रविनगर स्थित एक मकान में पहुंच गई । घटना के बाबत पूछताछ करने पता चला कि महिला ने भाई के कहने पर उसके खाते में ढाई लाख रुपए भेजे हैं। अपहरण और फिरौती का मामला देख महकमे में तनाव बढ़ गया । पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोपहर तक पुलिस ने युवक को भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की और मौजूद तथ्यों को खंगाला तो कहानी कुछ और निकली।  पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी । कड़ाई से पूछताछ के बाद युवक ने सबकुछ बक दिया । अपहरण की झूठी कहानी सामने आने पर अब पुलिस युवक के विरुद्ध ही कार्रवाई में जुट गई है ।

ये है पूरी कहानी…

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में एक युवक किराए के मकान में परिवार के साथ रहता हैं । कुछ दिनों पूर्व युवक के पिता ने उसके खाते में लगभग साढ़े सात लाख रुपए डाले थे । युवक खुद एक कोचिंग में पढ़ाता है । युवक पिता के दिए रुपयों में  लगभग साढ़े चार लाख रुपए शेयर ट्रेडिंग में हार गया।  शेष रुपयों से उसने अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए में भर दिए । घर वाले रुपए वापस ना मांगे इसके लिए उसने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली । हुआ यूं कि शुक्रवार को युवक कोचिंग पढ़ाने के लिए घर से निकला । देर शाम तक वह घर नहीं गया । जिस पर परिवार वाले परेशान हो गए । इस दौरान युवक बाइक से वाराणसी गया और वहां एक मॉल में उसने अपनी बाइक खड़ी की और  कैंट रेलवे स्टेशन आ गया । युवक वहां से ट्रेन पकड़कर वह भभुआ चला गया । भभुआ में उसने होटल में एक कमरा बुक किया । युवक ने  कमरे से रात में अपनी बहन के मोबाइल पर खुद की एक फोटो भेजकर अपने अपहरण की बात बताई । युवक ने बताया कि उसे बदमाशों ने पकड़ लिया है और ढाई लाख रुपए मांग रहे है । भाई को बचाने के लिए रात में लगभग एक बजे बहन में युवक के खाते में ढाई लाख रुपए भेज दिए । शनिवार की सुबह परिवार वालो ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी । अपहरण और फिरौती का मामला देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । पड़ताल के दौरान युवक की लोकेशन भभुआ में मिली । जिसपर  पुलिस की एक टीम भभुआ रवाना ही गई । वही  मुगलसराय कोतवाली विजय बहादुर सिंह, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा परिवार वालो से पूछताछ में जुट गए । सूचना पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह भी युवक के यहां पहुंच गए । दोपहर तक पुलिस ने युवक को भी ढूंढ लिया । युवक से पूछताछ की । वहीं जांच के दौरान भभुआ स्थित होटल से मिले सीसी कैमरे की फुटेज के आधार कहानी कुछ और निकली । जब पुलिस ने युवक से कड़ाई पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया । इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें ने बताया कि युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी । पुलिस को गुमराह करने के आरोप में युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button