दीपावली और छठ पर्व पर भीड़ नियंत्रण के लिए बनेगा वॉर रूम, 24 घंटे होगी निगरानी

— महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर अवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का दिया निर्देश
NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । दीपावली और छठ पर्व पर स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने जोन के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की । इस मौके पर उन्होंने यात्री सुविधा को देखते हुए आवश्यक इंतजाम किए जाने के साथ स्टेशन पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने उपायों पर मंथन किया । महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी के लिए वार रूम भी बनाने का निर्देश दिया । उन्होंने वार रूम से स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी को जोड़ने का निर्देश दिया ताकि स्टेशनों पर 24×7 निगरानी की जा सके ।
उन्होंने सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा के लिए 06/07 नवम्बर, 2024 तक होल्डिंग एरिया बना लेने का निर्देश दिया ताकि प्लेटफॉर्म पर एक साथ अत्याधिक भीड़ न हो पाये एवं अपने ट्रेन के समयानुसार ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें। महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर अवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को ट्रेनों के आवागमन से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमित आधार पर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की घोषणाएं सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।
बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य उच्चाधिकारीगण के अलावापांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े रहे ।