दुकान किराया वृद्धि के विरोध में पालिका कार्यालय में धरने पर बैठे व्यापारी

NEWS GURU (चंदौली) । नगर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री क्रय-विक्रय केंद्र स्थित दुकानों का किराया बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारी मंगलवार को पालिका कार्यालय में धरने पर बैठ गए । इस दौरान व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
लाल बहादुर शास्त्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण सिंह ने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा पिछली बोर्ड में लाल बहादुर शास्त्री क्रय-विक्रय केंद्र की दुकानों के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है । जबकि इस बाबत पालिका की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया । बताया कि बोर्ड में दुकानों का किराया बढ़ाया । इसकी जानकारी दुकानदारों को मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई । इसके किराया कम करने के लिए कई बार पालिका को ज्ञापन दिया गया इसके बावजूद भी कोई कारवाई नहीं हुई । इससे नाराज होकर व्यापारी धरने पर बैठे हैं ।