ड्यूटी जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू रेल मंडल में में राजभाषा विभाग में कार्यालय सहायक के रूप में तैनात रामभरोस राय (51) की बुधवार की सुबह 09:15 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब वह लोको काॅलोनी स्थित अपने क्वार्टर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे । रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना से परिवार में कोहराम मच गया । परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।

मूल रूप से सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के खोर गांव के रहने वाले राम भरेास राय पीडीडीयू नगर के लोको कॉलोनी में स्थित रेलवे क्वार्टर में पत्नी औरब बच्चों के साथ रहते थे। ड्यूटी पर समय से पहुंचने के लिए राम भरोस राय आफिस जाने के लिए रेलवे क्वार्टर से पैदल ही डीआरएम आफिस के लिए निकले। वह पीडीडीयू जंक्शन के समीप डीजल शेड के पास से रेलवे लाइन पार करने लगे। इसी बीच मालगाड़ी आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही राम भरोस की मौत हो गई। लीवर मैन ने रेलकर्मी के मौत की सूचना आरपीएफ, जीआरपी और विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना पाकर विभागीय अधिकारियों के साथ रेलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेशचंद्र ने घटना पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि रामभरोस राय समय के पक्के थे। समय सेआफिस पहुंचना उनकी पहचान थी। वहीं रेलकर्मी की मौत की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। पत्नी धर्मावती , दो बेटे विपिन और विकास, एक बेटी का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हुइ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।