देर रात तक शराब बिक्री पर मचे बवाल के बाद मदिरा के दुकानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने की जांच

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । नगर के कालीमहाल में देशी शराब की दुकान पर देर रात तक शराब बिक्री के आरोप पर मचे बवाल के बाद पुलिस और और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है । सोमवार की देर शाम नायब तहसीदार और मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने कालीमहाल समेत विभिन्न दुकानों की जांच की । इस दौरान स्टॉक का भी मिलान किया । देशी शराब की दुकान का कैमरा शराब मिला ।

नगर के कालीमहाल में शराब की असमय बिक्री को लेकर काफी हंगामा हो चुका है । अधिकवक्ता अभिषेक सिंह गौतम समेत क्षेत्र कुछ महिलाएं। कालीमहाल में असमय बिक्री का आरोप लगा चुकी है । इस मामले में अधिकवक्ता की ओर से मुगलसराय विधायक के ऊपर शराब माफियाओं का सरगना होने का आरोप भी लगाया गया था । जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया ने अधिकवक्ता अभिषेक सिंह गौतम पर मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पूरे प्रकरण में अधिकवक्ता तहसील परिसर में अर्धनग्न हाल में धरने पर बैठ गया था । शराब बिक्री पर हुए बवाल के बाद सोमवार की शाम मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार ने पुलिसबल के साथ कालीमहाल में तीन दुकानों की जांच की । स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया । इसके साथ ही नियम संगत तरीके से शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए। ।







