निलंबित लोको पायलटों की पत्नियों को डीआरएम कार्यालय में घुसने से रोका, एक लोको पायलट की पत्नी ने RPF पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मांगों के समर्थन में लोको पायलटों के डीआरएम ऑफिस पहुंचने पर छह लोको पायलटों को रेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया। मंगलवार की शाम निलंबित रेल कर्मियों की पत्नियां डीआरएम ऑफिस पहुंची और अधिकारी से मिलने की जिद पर अड़ा गई। इस दौरान आरपीएफ ने महिलाओं को कार्यालय में घुसने से रोक दिया । इस बीच एक महिला ने आरपीएफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। बाद में आरपीएफ महिला को गाड़ी में बैठकर अपने साथ ले गई । हालांकि इस मामले में अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

रेलवे लोको पायलट आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार की दोपहर में डीआरएम ऑफिस पहुंचे थे। बिना पूर्व सूचना के बड़ी संख्या में लोको पायलटों का ऑफिस पहुंचना अधिकारीयों को नागवार गुजरा। हो हल्ला के बाद अधिकारियों ने लोको पायलटों से ज्ञापन तो लिया लेकिन छह पायलटों को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर सस्पेंड किए गए लोको पायलटों की पत्नियों ने मंगलवार की रात मंडल कार्यालय पर पहुंचकर विरोध जताया। महिलाएं संबंधित अधिकारी से मिलना चाहती थीं लेकिन उन्हें डीआरएम ऑफिस में घुसने नहीं दिया गया। लंबे विवाद के बाद आरपीएफ टीम पहुंच गई। एक महिला का आरोप है कि आरपीएफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। महिला ने आरोप लगाया कि पूरे घटना वीडियो भी उसके मोबाइल में था, जिसे जबरदस्ती डिलीट करवा दिया गया। महिला ने सीसी कैमरे के जांच की मांग की ।हालांकि आरपीएफ महिला को अपने साथ गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गई।