सिंदूरदान की चल रही थी रस्म, तभी वहां पहुंची दूल्हे की चाची ने लगाया ऐसा आरोप कि लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगलियां

NEWS GUURU चन्दौली : बलुआ थाना के शिवपुर गांव में बुधवार की रात बारात में पहुंची। सभी लोग काफी खुश थे, बाराती छक कर भोजन कर रहे थे । सिंदूरदान की तैयारी चल रही थी। इसी बीच वहां पहुंची एक महिला ने दूल्हे पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया । महिला रिश्ते में दूल्हे की चाची लगती थी । सूचना के बाद पहुंची पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ में जुट गई। सिंदूर डालने से पहले ही दूल्हा थाने पहुंच गया। ऐसे में शादी होने से पहले ही टूट गई।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथपुर से बारात शिवपुर में आयी थी । बारात में खुशियों का माहौल था । सिंदूरदान की तैयारी चल रही थी । अचानक महिला पुलिस के साथ पहुंचकर दूल्हे अंगद राय पर यौन शोषण का आरोप लगाया । आरोप लगाया कि युवक के साथ उसका कई वर्षों से अवैध संबंध था और उन्हीं के रिश्ते से एक चार वर्षीय पुत्र भी है। महिला युवक की रिश्ते में चाची लगती थीं । महिला ने धानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अंगद ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब दूसरी लड़की से विवाह करने जा रहा है। महिला ने जैसे ही यह आरोप सार्वजनिक रूप से लगाए, पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी दूल्हा अंगद राय पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और उसे पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। बारात में शामिल लोग उस समय हैरान रह गए जब दूल्हे की गिरफ्तारी की खबर फैल गई । इस बाबत सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि महिला क्लिप तहरीर के आधार पर आरोपी अंगद राय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है ।