
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना अंतर्गत कुरहना गांव के समीप शुक्रवार को नदी में नहाने गया 35 वर्षीय युवक लापता हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को घाट किनारे युवक के कपड़े और चप्पल पड़ी मिली । ऐसे मे युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस नदी में युवक की तलाश करवा रही है। घटना से परिजन सदमे में हैं।

कुरहना गांव निवासी महेंद्र तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र मुग्धू तिवारी शुक्रवार सुबह गांव के समीप ही गंगा नदी में नहाने के लिए निकला। काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन ढूंढते हुए नदी किनारे पहुंचे। युवक की चप्पल और कपड़े नदी किनारे पड़े मिले लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस नदी में युवक की तलाश में जुटी है।