नशे में धुत कार चालक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, पोल हुआ क्षतिग्रस्त

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र काली महाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर शनिवार की रात लगभग दस बजे एक कार ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी । इस दौरान पोल टूटकर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया । लोगों के। अनुसार कार चालक समेत उसमें बैठे सभी लोग शराब के नशे में बुरी तरह से धुत थे । मौके पहुंचे लोगों ने कार को किसी प्रकार को सीधा किया ।
देखें वीडियो
लोगों के अनुसार काली महाल चतुर्भुजपुर मार्ग पर रात में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है । चखना के ठेलों पर लोग खुलेआम शराब पिलाते है , जिससे कई बार मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता है । बता दें अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम समेट क्षेत्र की रहने वाली महिलाएं भी वहां देर रात तक शराब की बिक्री का आरोप लगा चुके है । लोगों का कहना रहा कि खुलेआम चखना की दुकानों पर लोगों के शराब पीने के चलते आए दिन विवाद स्थिति भी उत्पन्न होती रहती है ।