हादसा : बारिश से कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौत

NEWS GURU चन्दौली : जिले में बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बधुवार गांव में बारिश के चलते मंगलवार की देर रात एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया । इस दौरान मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । वहीं दूसरी तरफ लोग घटना के बाबत लेखपाल और सेक्रेट्री को सूचना देने के लिए उन्हें लगातार फोन करते रहे लेकिन वहां कोई जवाब भी मिला, इससे लोगों में नाराजगी रही।

बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में मंगलवार की रात शिव मूरत (65) अपने पुत्र जय हिंद (40) कच्चे मकान में सो रहे थे । बारिश के चलते मकान की स्थिति काफी खराब हो गईं थी । रात लगभग 12 कच्चा मकान भर भराकर कर गिर गया । इस दौरान पिता और पुत्र दोनों ही मलबे में दब गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण दौड़कर कर मौके पर पहुंच गए । उन्होंने मलबे को हटाया और पिता पुत्र को मलबे से बाहर निकाला । इसके बाद दोनों को पास के ही अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

घटना की जानकारी होते ही बबुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई । इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया । वही। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।







