नहीं रुक रहा सड़क से शराब की तस्करी का सिलसिला, पुलिस ने बस में बरामद की 256 लीटर शराब

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में सड़क से शराब तस्करी का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है। लाइसेंसी दुकानों से तस्करों को धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है । अलीनगर थाने की पुलिस ने शनिवार को गोधना मोड के पास से हाइवे पर एक बस से 256.6 लीटर शराब बरामद की । पुलिस के अनुसार बस में शराब रामनगर और टेंगरा मोड़ के पास शराब की दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन और ठेकेदार रखते थे । पुलिस शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है , हालाकि मौका लेकर बस चालक वहां से फरार हो गया।

सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि सूचना मिली कि बस से शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही है । जिस पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने हाइवे पर बस संख्या UP 65BT 2525 को गोधना मोड़ के पास रोक लिया । इस दौरान बस चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने बस से उतर कर भाग रहे दो लोगों को धर दबोचा । पकड़े गए आरोपियों की पहचान भगवान सिंह यादव निवासी भभुआ और पंडित बिहान कश्यप निवासी बक्सडा थाना थाना तरारी जिला आरा भोजपुर बिहार के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बस से कुल 256 .6 लीटर शराब बरामद हुई । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
