नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम का पुतला फूंका , की नारेबाजी

NEWS GUURU (लखनऊ) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के जिलाधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है । सोमवार को जिलाधिकारी के खिलाफ अधिकवक्ताओ ने हड़ताल कर दी। इसके बाद जिलाधिकारी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली । इसके बाद उनका पुतला फोखका दिया।

बताया गया कि देवरिया जिले के अधिवक्ता जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के तबादले के लिए पिछले दस से अधिक दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय खुलते ही सभी अधिवक्ता लांबबंद होकर सड़क पर उतर गए और जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकाली। जिसे लेकर उन्होंने पहले भ्रमण किया उसके बाद सड़क पर पुतले को जला दिया।
इस दौरान दीवानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर अधिवक्ता जब जिला अधिकारी से मिले तो उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की, जिसके कारण अधिवक्ता आंदोलन को मजबूर हुए।