क्राइमचंदौली

बाइक मिस्त्री के हत्यारों को अब तक नहीं ढूंढ पायी मुगलसराय कोतवाली पुलिस,  नौगढ़ में भी किशोरी के हत्यारों से कोसो दूर है पुलिस

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जिले की तेज तर्रार पुलिस की लगता है किसी की नजर लग गई है । जिले में मुगलसराय कोतवाली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदासी पुलिस चौकी के समीप हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है । वहीं दूसरी तरफ नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में लगभग ढाई माह पूर्व हुई किशोरी की हत्या में भी पुलिस अंधेरे में लकीर पीट रही है ।

मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाला 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता रवि नगर के पास अपनी दुकान चलाता था । वह पेशे से बाइक मिस्त्री था । 10 अगस्त को रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था । इस दौरान वह जैसे ही चंदासी पुलिस चौकी के सामने की सड़क पर गए बढ़ा की तभी अचानक गिर गया । घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिस्त्री की मौत का कारण गोली लगना सामने आया । चलती बाइक पर इतने सटीक टीके से किसी को गोली मारने की वारदात सामने आने के बाद घटना के पीछे किसी शार्प शूटर के होने की संभावना बढ़ गई। घटना के एक माह बीतने वाले है लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव की किशोरी निर्मला (12) की गला घोंटकर हत्या की गई थी। 17 जून 2024 की सुबह जंगल के पास किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपर गांव निवासी रामनिहोर की सबसे छोटी पुत्री निर्मला (12) रविवार की रात शादी समारोह में अपनी चचेरी बहनों के साथ नाच देखने गई थी। नाच के दौरान वह बहनों से पानी पीने की बात कहकर गई तो फिर रातभर गायब रही। 17 जून की सुबह जंगल के पास उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था । घटना के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से लेकर जिले की तेज तर्रार क्राइम ब्रांच टीम ने भी वहां डेरा डाला लेकिन अब तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button