Uncategorized

कुछ देर की बारिश में नगर का हुआ ऐसा हाल ,सड़के बनी तालाब

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर  (Pandit Deen Dayal Upadhyay Nagar) में सफाई व्यवस्था की पहले से ही ऐसी तैसी हो रखी थी, अब थोड़ी सी बारिश   स्थिति को और अधिक बिगाड़ दे रही है । थोड़ी देर की बारिश में नगर की सड़कें तालाब बन जा रही है । नाले और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लग जा रहा है । लोग उसी  गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश है। 

नगर के  सिंचाई विभाग कालोनी के सामने की सड़क का हाल

दरअसल बारिश के पहले नगर के सभी नाले और नालियों की सफाई पूरी करा ली जाती थी । सामान्य तौर पर 15 जून मानसून की शुरुआत मानी जाती है , ऐसे में यह सभी कार्य इसके पूर्व ही पूरे करा लिए जाते है । लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही ऐसे रही कि इस बार  कार्य को समय से पूर्ण नहीं कराया गया । अब जब नाली की सफाई शुरू हुई तो मानसून आ गया । ऐसे  में नाली से निकालकर सड़क किनारे रखा सिल्ट फिर से बहकर नाले में जाने लगा । वही दूसरी तरफ नालियों की सफाई में भी कोताही बरती गई , जिससे नालियां पूरी तरह से साफ नही हो सकी । शहर में सुभाष नगर , कैलाशपुरी , पटेल नगर , काली महाल, चतुर्भुजपुर, अलीनगर , नई बस्ती आदि क्षेत्रों में अब हाल यह है कि थोड़ी देर की बारिश में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर फैल जा रहा है सड़कें तालाब बन जा रहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button