चंदौली

पड़ाव चौराहे पर लगे जाम में फंसे पुलिस कमिश्नर तो जागी चन्दौली पुलिस, रात में एसपी ने भ्रमण कर मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

NEWS GUURU (चन्दौली) । पड़ाव चौराहे पर पिछले दिनों से दिन में भयंकर जाम लगा रहा था । शानदार कमरों में बैठे पुलिस के आलाधिकारी इस सबसे बेखबर थे । जाम की समस्या से हर दिन जूझ रही आम जनता सिस्टम को कोसते हुए और झंझावातों से जूझते हुए अपने गंतव्य रवाना होती रही । तभी सोमवार पड़ाव चौराहे पर लगने वाले जाम में  वाराणसी पुलिस कमिश्नर का काफिला फंस गया । विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी के जाम में फंसते ही पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की सांस फूलने लगी । किसी प्रकार पुलिस कमिश्नर का काफिला जाम से बाहर निकला । घटना के बाद कइयों को अधिकारी की फटकार का सामना करना पड़ा। घटना के बाद चंदौली पुलिस भी जाग गई ।

चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे रात में पड़ाव चौराहे पहुंचे वहां उन्होंने क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया ।इसके बाद व्यवस्थाओं को समझने के बाद मुगलसराय कोतवाली प्रभारी और यातायात प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने वैकल्पिक मार्ग के उपयोग व भारी वाहनों के नो इंट्री में प्रवेश व अवैध आटो ई-रिक्शा संचालन को लेकर थाना प्रभारी मुगलसराय व यातायात प्रभारी को किया निर्देशित.

पुलिस अधीक्षक ने अभियान चलाकर यातायात में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण, सड़क व फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की करने के निर्देश दिए है । उसके अलावा तेज आवाज करने वाले हॉर्न एवं साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्यवाही, सड़क पर बेतरतीब पार्किंग, नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर चालान, बिना परमिट, परमिट प्राप्त निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा है ।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी मुगलसराय और यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सवारी के चक्कर में चौराहों पर भीड़ लगाने वाले ई रिक्शा व आटो पर कार्यवाही की जाए। सड़कों पर कब्जा जमाने वाले ठेला-खुमचा वालों को सड़क से हटकर उचित स्थान पर लगवाया जाए। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button