जांच के बाद एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित …

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) स्थानीय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिस्टम से क्षुब्ध महिला द्वारा पेट्रोल डालकर आत्महत्या के प्रयास के मामले में एसडीएम विराग पांडेय ने जांच के बाद लेखपाल वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है । वीरेंद्र वर्तमान में पचोखर में तैनात है । आरोप था कि तलपरा में तैनाती के दौरान लेखपाल वीरेंद्र ने मधु के प्रकरण ने भूमि का आवंटन ठीक से नहीं किया था ।
बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के तलपरा की रहने वालीं मधु देवी के ससुर को तलपरा में दो अलग अलग आराजी में 0.057 हेक्टेयर और 0.036 हेक्टेयर भूमि का आवंटन हुआ था । जिस पर वह खेती कर परिवार का भरण पोषण करती थी । उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने जमीन कर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था । कब्जा हटवाने के लिए काफी समय मधु अधिकारियों। की ड्योढी के कई चक्कर लगाए लेकिन कहीं भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । इससे क्षुब्ध होकर मधु ने पीडीडीयू नगर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था । इस दौरान तहसील में डीएम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे । घटना के बाद अधिकारियों ने मामले का निपटारा कर दिया ।वही। जांच के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है ।