स्टेशन पर हुई ऐसी घटना कि यात्रियों के होश उड़ गए ! , पढ़ें पूरी खबर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया जिससे वह प्लेटफार्म के नीचे चल गया । इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके कर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के बाद पहुंचे जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई । घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।

कुरहना गांव निवासी रविंद्र सिंह (50) अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ पीडीडीयू नगर में रस्तोगी गली में किराए के मकान में रहता था। रविंद्र की ससुराल झारखंड के साहेबगंज जिला के बरहवा में है। बुधवार की शाम वह फरक्का एक्सप्रेस से पत्नी के साथ साहेबगंज के लिए चला था। ट्रेन शाम सवा छह बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। रविंद्र और उसकी पत्नी स्लीपर कोच में एस-4 कोच के सीट संख्या 44 और 45 पर सवार हो गए। इसके बाद रविंद्र पानी भरने के लिए ट्रेन से नीचे उतर आए। पानी लेते समय ट्रेन खुल गई। रविंद्र पानी लेकर चलती ट्रेन में सवार होने लगे। इस बीच पैर फिसलने के कारण वे प्लेटफार्म के नीचे आ गए। इस घटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और रविंद्र को बाहर निकाला लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत हो चुकी थी । जीआरपी ने ट्रेन से रविंद्र की पत्नी को उतारा। घटना की सूचना मिलते ही पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद और कुंदन रोते बिलखते जीआरपी पहुंच गए। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।