पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने फेंका पत्थर, C1 कोच के शीशे पर लगा पत्थर

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । रेल प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं कम नहीं हो रही है । मंगलवार की रात गोमतीनगर से पटना जा रही पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शरारती तत्वों ने ब्लाक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच किसी ने पत्थर मार दिया । पत्थर C 1 कोच की खिड़की के शीशे पर जा लगा । हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान खिड़की का शीशा नहीं टूटा लेकिन लेकिन यात्री भयभीत हो गए । घटना के बाद आरपीएफ मामले को जांच कर रही है।
आरपीएफ रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों में पहुंच कर जागरूकता अभियान चला रही है। बावजूद इसके पत्थरबाजी का सिलसिला जारी है। शरारती तत्व चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार की रात 22346 पटना वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए चली थी। ट्रेन सवा आठ बजे केे करीब पीडीडीयू जंक्शन से पहले ब्लाक हट केबिन को पार कर रही थी कि इसी बीच ट्रेन के कोच संख्या C 1 के सीट संख्या 35 और 37 के बीच खिड़की पर बड बड़ा सा पत्थर आकर लगा। तेज आवाज होने कारण कोच में बैठे यात्री डर गए। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के अधिकारियों को दी। अधिकारियों की सूचना पर कंट्रोल से पीडीडीयू जंक्शन पर सूचना मिली। रात साढ़े आठ बजे ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। यहां ट्रेन की जांच की गई। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत न होने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। हालांकि घटना के घंटों बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। । इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख ट्रेन है। ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में इंक्वायरी चल रही है । कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।