
NEWS GUURU (चन्दौली) । जिले से होकर गुजरने वाले शराब और पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मोर्चा खोला दिया है । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बॉर्डर क्षेत्र में अस्थाई बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है । यूपी-बिहार बोर्डर के अलावा जिले के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकान और वहां से भारी मात्रा में शराब की खरीद करने वालो पर निगहबानी शुरू हो गई है । बिहार के रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में बिहार पुलिस साथ हुई मीटिंग के दौरान ज्वाइंट चेकिंग अभियान चलाने के साथ शराब और पशु तस्करों पर लगाम लगाने पर सहमति बनी ।
13 नवंबर को बिहार राज्य के रामगढ़ विधान सभा में उपचुनाव होने है । चुनाव के दौरान बॉर्डर क्षेत्र शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे पुलिस अधीक्षक कैमूर (बिहार) ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल हाइवे-2 का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थ, शराब, गौवंशों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने की योजना बनाई गई तथा आगामी उपचुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध चुनाव के दृष्टिगत बार्डर के सभी प्वांइट पर चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बार्डर स्थिति शराब के ठेकों पर अत्यधिक मात्रा में खरीददारी करने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जाएगा।
मीटिंग में राजेश राय, क्षेत्राधकारी सदर, राजीव सिसौदिया, क्षेत्राधिकारी चकिया, कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, चन्दौली, प्रदीप कुमार, SDPO (Dysp) मोहनिया, बिहार, गीरीश कुमार, थानाप्रभारी दुर्गावती, सुभाष चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी चुनाव सेल, थानाप्रभारी चकरघट्टा, कन्दवा, इलिया, सैयदराजा, नौगढ़, वेदव्यास मिश्रा प्रभारी स्थानीय अभिसूचना ईकाई, चन्दौली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।