आरपीएफकर्मियों की मौत के राज से जल्द उठेगा पर्दा, केस हल करने करीब पहुंचीं टीम, आज भी कमांडेंट ऑफिस में घंटो चली मीटिंग

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । डीडीयू मंडल में कार्यरत आरपीएफकर्मियों की मौत के राज से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा । आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज संग गाजीपुर क्राइम की टीम ने रविवार को भी घंटों मीटिंग की । आरपीएफ कमांडेंट घटना के खुलासे को लेकर खुद काफी संजीदा है । इस दौरान सीडीआर के अलावा अन्य कई ऐसे साक्ष्य टीम ने एकत्र कर लिए है जो पूरे राज से पर्दा उठा देने के लिए काफी हैं । इस मीटिंग से आरपीएफ के विभिन्न पोस्ट प्रभारी और कर्मियों को दूर रखा गया है। आरपीएफ कमांडेंट के ऑफिस में होने वाली क्लोज़ डोर मीटिंग इस ओर साफ इशारा कर रहीं है कि विभागीय कर्मी भी शक के दायरे में है ।
15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान के दो आरपीएफ जवानों को मौत हो गई थी । दोनों जवानी के शव रेलवे ट्रैक किनारे भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच एक दूसरे से लगभग एक किलोमीटर दूर मिलें थे । आरपीएफ कर्मियों की मौत ने ओर सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए थे , इसके अलावा आरपीएफ की छवि पर भी बट्टा लगा दिया है । घटना बाद से ट्रेनों में शराब तस्करी की चर्चाएं काफी तेज हो गई है । वही इस मामले से पर्दा उठाना आरपीएफ के लिए साख का प्रश्न बन गया है । आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज भी आरपीएफकर्मियों की मौत के खुलासे के लिए गाजीपुर क्राइम ब्रांच के साथ लगातार मीटिंग कर रहे है । हालांकि एक बड़ा प्रश्न यह है कि ट्रेनों से शराब तस्करी का खेल कोई नया नहीं है । स्टेशन से लेकर ट्रेन में कई बार शराब पकड़ी जा चुकी लेकिन इसकी खबर आज तक फोर्स के उच्चाधिकारियों को क्यों नहीं लगी ।