Uncategorized

पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती, चोरों ने एक ही रात में दो घरों को खंगाला…पढ़िए पूरी खबर

सकलडीहा क्षेत्र के फुल्लीपर गांव में एक ही रात में दो घरों  को चोरों ने निशाना बनाया

NEWS GURU (चंदौली) पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए चोरों ने स्कलडीहा कोतवाली क्षेत्र के फुल्ली गांव में सोमवार की रात दो घरों को खंगाल डाला । इस दौरान चोरों ने  लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित हजारों रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

फुल्ली गांव के बाहर फूलचंद कुशवाहा और सत्यनारायण प्रजापति घर बनाकर रहते है। सोमवार की रात सत्यनारायण की पत्नी और पुत्रियां खाना खाने के बाद बरामदे में सोने चली गई। जबकि सत्यनारायण मजदूरी करने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गए थे और देर होने की वजह से वहीं रह जाएंगे । सोमवार की मध्य रात्रि चोर सत्यनारायण के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए । चोरों ने एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की चैन, अंगूठी, कान का टप्स, नथुनी, कनफूल और चादी का पायल, पैजनी लेकर फरार हो गए ।  इसके बाद चोर फूलचंद कुशवाहा के घर मे घुस गए । जहां एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी आलमारी को तोड़ दिया। इस दौरान आलमारी में रखे सोने के चैन, दो अंगूठी,झुमका,एक जोड़ी कंगन,एक जोड़ी बाली,पायल और करधनी व 20 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया ।  तभी घर में आहट  सुनकर फूलचंद की बेटी की नींद खुल गई , उसे तीन लोग घर में दिखाई दिए वह उन्हें देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तब तक चोर पीछे के रास्ते फरार हो गए । इसके बाद फूलचंद के पुत्र रामनारायन ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाबत जानकारी हैं। फिलहाल अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है । तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कारवाई की जायेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button