पुलिस ढूंढ रही थी चोरों को, कमरें में दो युवक संग पकड़ी गई दो युवतियां

NRWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली सपा नेत्री के घर में हुई चोरी के बाबत तफ्तीश में जुटी पुलिस के हत्थे सोमवार को मढिया एक कमरे में किराए पर रहेगी दो युवक और युवती चढ़ गए । पकड़े गए युवक और युवतियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने के आशंका में पुलिस पूछताछ में जुट गई है ।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले सपा नेत्री गार्गी पटेल के घर 12 अगस्त की रात लाखों रुपए की चोरी हुई थी । इस मामले में पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही थी । तफ्तीश के दौरान पुलिस को गांव स्थित एक मकान ने दो लोगों के रहने की जानकारी मिली । इसके बाद पुलिस दोनों युवकों की जांच में जुट गई । इस बीच पुलिस को किसी ने बताया कि आए दिन इनके घर पर अक्सर लड़कियों का भी आना जाना लगा रहता है । सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात पुलिस जांच के लिए घर पर पहुंची तो वहां दोनों लड़कों के साथ दो लड़कियों भी बरामद हुई । पूछताछ में प्रकरण सेक्स रैकेट की ओर घूम गया । पुलिस दोनों युवकों को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार दोनों में से एक युवक बंगाल का और दूसरा युवक दुलहीपुर का रहने वाला है । वही लड़कियां बिहार की रहने वाली है । फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुट गई है । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है । सेक्स रैकेट संचालित किए जाने के पहलू की भी जांच की जा रही है ।