पुलिस ने पकड़ा एक ऐसा चोर, जिस पर 29 साल की उम्र में दर्ज हो गए 34 मुकदमें

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू जंक्शन स्थित जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार की भोर में जीटीआर ब्रिज से कुछ पहले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए युवक पर डीडीयू और वाराणसी जीआरपी थाने में चोरी समेत विभिन्न अपराधों में 34 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की चार कीमती मोबाइल व लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए है । पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीडीयू जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सोमवार अलसुबह 4:45 बजे जीआरपी उ.नि श्रीभगवान राम व आरपीएफ पोस्ट की संयुक्त पुलिस टीम ने डीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर जीटीआर बृज के 15-20 कदम पूरब दिशा से एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर पूर्व मे पंजीकृत विभिन्न चोरी से सम्बन्धित मुकदमों के चोरी गये सामानों जिसमें विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाईल, चांदी के तीन पायल, एक जोड़ी सोने की बाली, सोने का एक लाकेट, एक लाल मोती युक्त सोने का मंगलसूत्र तथा नगद 10330/रूपये के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार चोर महेश 29 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी राम मंदिर क्षेत्र थाना कोतावाली मुगलसराय के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह वाराणसी स्थित पंचक्रोशी सालारपुर में रह रहा था। पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामान की चोरी करके सामानों को अवैध तरीके से बेचने का कार्य काफी समय से कर रहा है।