सड़क चौड़ीकरण : पोकलैंड ऑपरेटर की लापरवाही से स्लैब का बड़ा टुकड़ा पड़ोस के मकान पर गिरा, बड़ी दुर्घटना टली

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पड़ाव-रामनगर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान शनिवार को एक मकान ध्वस्त किए जाने दौरान भवन के स्लैब का बड़ा सा टुकड़ा शनिवार की शाम पड़ोस के मकान पर गिर गया। इस दौरान दूसरे मकान की रसोई क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान घर में मौजूद लोग सहम गई। घटना के बाद लोगों मं आक्रोश पनप गया। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत तहसील व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पीड़ित की ओर से घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी गई। बाद में कार्यदायी संस्था की ओर से मकान की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया जिस पर लोग शांत हुए।

पड़ाव से रामनगर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । चौड़ीकरण की जद में आए भवनों और निर्माण तोड़ा जा रहा है । कई लोगों ने खुद ही अपने निर्माण को तोड़ा लिया है । वहीं बचे हुए निर्माणर्यदाई संस्था द्वारा तोड़ा जा रहा है । शनिवार की शाम कार्यदाई संस्था की ओर से पोकलैंड मशीन से एक मकान का स्लैब तोड़ा जा रहा था । लापरवाही पूर्वक कार किए जाने के चलते बड़े स्लैब का टुकड़ा पास में जगदीश पटेल के मकान पर तेज आवाज के साथ गिर गया। इस दौरान स्लैब के टुकड़े की चोट में आपके उनकी रसोई की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । स्लैब का टुकड़ इतना बड़ा था कि यह गिरते से भवन रह रहे लोग सहम गए । घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनप ।गया । सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह समेत तहसील और कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंच गए । बाद में मकान में हुए नुकसान को सही कराने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए ।