पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेसजनों ने पुतला फूंका…

NEWS GURU (चन्दौली) । संसद में बजट सत्र के दौरान संसद में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेसियों ने बुधवार को पुतला फूंका । इस दौरान नाराज कांग्रेसियों ने अनुराग ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस देश में जाति जनगणना कराकर रहेगी । कहा कि भाजपा ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है । यह चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार है। देश की आम जनता के हित व सरोकार से भाजपा सरकार को कोई लेना-देना नहीं है । हालांकि पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष बाल बाल बच गए । पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति को लेकर अर्मयादित टिप्पणी की है, वह उनके अहंकार को प्रदर्शित करता है ।उनका बयान पूरी तरह से असंसदीय है. इसके लिए उन्हें पूरे सदन से माफी मांगी जानी चाहिए. भारतीय संसद के अंदर ऐसे कृत्य को कांग्रेस व इंडिया गठबंधन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी । इस दौरान रामजी गुप्ता,रजनीकांत पांडेय,नारायण मूर्ति ओझा,मधुराय, राहुल सिंह, सतीश बिंद, आनंद शुक्ला,गंगा प्रसाद,दिनेश चंद्रा,मुनीर खान,बृजेश गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,आदि मौजूद रहे।