पेड़-पौधों को ना करो नष्ट, वरना सांस लेने में होगा कष्ट, निकाली पदयात्रा

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । सामाजिक संस्था “पिता” की ओर से सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से राजघाट पुल पड़ाव जनजागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया । इस पदयात्रा के जरिए संगठन के लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । पिता टीम ने इस पदयात्रा में सड़क बनाओ, पर पेड़ पौधों को न करो नष्ट. वर्ना सड़क क्या ? घर में भी साँस लेने में होगा कष्ट.” जैसे नारे दिए ।
इस दौरान संस्था के लोगों ने ज़न सम्पर्क कर पौधरोपण के लिए नागरिकों को पौधे भी बांटें । लोगों को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया । इस संस्था के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जो वृक्ष कटे हैं वो केवल पेड़ नहीं थे बल्कि उनकी छाया पाकर हम सब इस राह से आवागमन करते हुए बड़े हुए हैं । कहा कि ये वृक्ष हमारे पूर्वज थे । संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि ज़न ज़न को जगाना है, सबसे सुंदर, छायादार इस राह को बनाना है पदयात्रा
पीडीडीयू नगर के लाल बहादुर शास्त्री पार्क से शुरू होकर डीडीयू जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी करते हुए बाटा शोरुम के पास से नई बस्ती, चंधासी, दुल्हीपुर डांडी, पड़ाव, राजघाट पुल होते हुए पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम घाट तक पहुंची इस दौरान कटे वृक्षों के याद में तर्पण और नए वृक्ष आगामी पीढ़ी को अर्पण के संकल्प लिया । इस मौके पर नरेंद्र पाल सिंह, अमरनाथ जायसवाल मोनू, चंद्रशेखर जायसवाल, चकरू यादव, संजय सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे ।ने भी
