बेखौफ चोरों ने बंद पड़े घर को इत्मीनान से खंगाला, लगभग चार लाख रुपए के आभूषण चोरी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमघोपुर गांव में चोरों ने बंद पड़े घर को इत्मीनान के खंगाल डाला । सूचना के बाद सोमवार को घर पहुंचे भवन स्वामी ने बिखरा हुआ सामान देखा तो उनके होश उड़ गए । पीड़ित के अनुसार आलमारी में रखे लगभग चार लाख रुपए मूल्य के जेवरात गायब है । सूचना ने बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर के रहने वाले रामचंद्र चौहान जपला में रेलवे में नौकरी करते है । वही उन्हें बेटा बहु भी बाहर रहते है । ऐसे में अमोघापुर स्थित मकान बंद रहता है । रविवार की देर शाम रामचंद्र के घर का दरवाजा खुला हुआ था। पास की रहने वाली एक महिला ने गेट खुला देखा तो उन्हें लगा कि रामचंद्र के परिवार वाले घर पर आ गए है । इसके चलते वे उनसे मिलने चली गई । घर के अंदर जाकर टूटी हुई आलमारी और बिखरा हुआ समान देख उनके होश उड़ गए । बाद में उन्होंने इसकी रामचंद्र चौहान को फोन से दी। सूचना मिलते ही रामचद्र सोमवार के सुबह परिवार से साथ घर पर पहुंचे । उन्होंने देखा कि घर के कमरों में रखी आलमारी टूटी हुई है और उसमे रखे जेवरात और अन्य समान गायब है । उन्होंने बताया कि घर में रखे लगभग चार लाख रुपए के जेवरात गायब है । इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि चोरी के बाबत जानकारी हुई है । टीम को जांच में लगाया गया है ।
