
NEWS GURU (चंदौली) । मोदी सरकार ने 24 संसदीय समितियों का गठन किया है । जिसमें भदोही से भाजपा सांसद डॉ बिनोद बिंद को स्वास्थ्य समिति का स्थायी सदस्य नियुक्त किया गया है, जबकि रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया है । उनके मनोनयन से संसदीय क्षेत्र भदोही समेत चन्दौली के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है ।
स्वास्थ्य एवं समिति के सदस्य चुने जाने के लिए सांसद डॉ बिनोद बिंद ने केंद्रीय नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है । कहा कि सदस्य के रूप में संसदीय समिति का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है, उनका प्रयास इस ज़िम्मेवारी को पूरी निष्ठा और यथा संभव जनकल्याण के मुद्दों के समाधान को कृत संकल्पित रहेगा।
सांसद बिनोद बिंद ने यह भी बताया कि उनके कार्यों की प्राथमिकता सूची में स्वास्थ्य के लिए क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना व सरकारी अस्पतालों को व्यापक व अत्याधुनिक सुविधा से लैस करना होगा, ताकि देश के आम नागरिकों को सुगम इलाज मिल सके और सरकारी अस्पतालों में स्वीकार्यता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. इसके अलावा समिति के अध्यक्ष प्रो रामगोपाल यादव को इस स्वास्थ्य संबंधी स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने पर शुभकामना प्रेषित किया है. यह समिति स्वास्थ्य की वित्तीय नीतियों, बजट और स्वास्थ्य सुधारों पर चर्चा और मार्गदर्शन करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है. इन जिम्मेदारियों को निभाने के साथ, समिति का लक्ष्य देश की स्वास्थ्य सूचकांक को सशक्त और जनोपयोगी बनाना है ।