बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को मारी गोली, राजेश नाम के अवैध वेंडर पर आरोप

NEWS GURU (चंदौली) । मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के समीप बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को गोली मार दी । घटना के वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे । इस दौरान गोली स्टेशन मास्टर के कमर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गए । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया । पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस राजेश की गिरफ्तारी के लिए जगह – जगह दबिश दे रही है ।
जीवनथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात 58 वर्षीय वीरेंद्र वर्मा नारायण पुर बाजार में रहते है । हर रोज की भांति बुधवार की रात ड्यूटी करके के वापस घर लौट रहे थे । जैसे ही वह हमीदपुर गांव के पास पहुंचे की पीछे से आगे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी । इस दौरान गोली उनके कमर में लगी । जिससे वह वहीं मौके पर गिर गए । घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद एडिशनल एसपी विनय प्रकाश सिंह , सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष , मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कोतवाल। विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि स्टेशन मास्टर का नारायण पुर के ही रहने वाले राजेश नाम के अवैध वेंडर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान उसने वीरेंद्र वर्मा को धमकी दी थी । पीड़ित की तहरीर पर राजेश व अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है ।