ओमप्रकाश गुप्ता को लगीं थी गोली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा , घटना में शार्प शूटर के शामिल होने की आशंका

चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाला 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता रवि नगर के पास अपनी दुकान चलाता था । वह पेशे से बाइक मिस्त्री था । 10 अगस्त को रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था । इस दौरान वह जैसे ही चंदासी पुलिस चौकी के सामने की सड़क पर गए बढ़ा की तभी अचानक गिर गया । घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ जो सीसी टीवी फुटेज लगी है उसमें किसी वाहन से धक्का लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के लिए ओमप्रकाश की मौत पहली बन गई थी। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही थी। बुधवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगना सामने आया है। वहीं पुलिस के लिए भी इस हत्या से पर्दा उठान चुनौती बन गया है। चलती बाइक पर किसी को इतने सटीक तरीके से गोली मारना कहीं न कहीं किसी रुपये लेकर हत्या करने वाले किसी न किसी बदमाश के शामिल होने की बात की ओर इशारा कर रहा है। इस संबंध में मुगलसराय कोवताली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ओमप्रकार की मौत गोली लगने से हुई थी। हत्या का जल्द खुलासा किया जाएगा।