किशोरी से दुष्कर्म, चार माह बाद परिवार वालों को हुई जानकारी

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । घटना की जानकारी परिवार वालों को चार माह बाद जब हुई तब तक किशोरी गर्भवती हो चुकी थी । किशोरी का पेट बाहर निकलने के बाद परिवार वालों ने जब घटना के किशोरी से पूछताछ की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । बृहस्पतिवार की देर शाम मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
मुगलसराय कोतवाली की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी किसी प्रकार से राहुल यादव नामक एक युवक के संपर्क में आ गई । युवक ने किशोरी के साथ संबंध बनाया , जिससे वह गर्भवती हो गई । घटना के चार माह बीत जाने के बाद जब किशोरी का पेट बाहर निकलने लगा तो परिवार वालो को शक हुआ । जिसपर परिवार वालो ने किशोरी से बात की तो उसने पूरी कहानी अपने परिवार वालों को बताई । घटना के जानकारी होने के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । बृहस्पतिवार की देर शाम किशोरी के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया की पीड़िता पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।