पीडीडीयू नगररेलवे

प्लेटफार्म का कूड़ा सर्कुलेटिंग एरिया में, स्वच्छ भारत मिशन का रेलवे उड़ा रहा माखौल, संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : A प्लस ग्रेड में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल अधिकारियों के नाक के नीचे स्वच्छ भारत मिशन का माखौल बनाया जा रहा है । प्लेटफार्म से निकलने वाले कूड़े रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में फेंक दिया जाता है । बाद में थोड़ा बहुत कूड़ा खुले ट्रैक्टर से ढोया जाता है,  शेष कूड़ा वहीं फैला रहता है । कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से यात्रियों को परेशानी होती है। क्षेत्र में दिनभर कूड़ा पड़ा रहने के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलाने की आशंका बनी हुई है । 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हर रोज अप और डाउन को 350 यात्री ट्रेन आती जाती हैं। स्टेशन पर हर रोज 30 से 35=हजार यात्री ट्रेन से उतरते और चढ़ते है । प्लेटफार्म और ट्रेनों से लगभग 350 से 400 किलो कूड़ा निकलता है । रेलवे स्टेशन पर ठेका प्रथा सफाई कराई जाती है । ठेके पर कार्य करने वाले कर्मचारी ट्रेन और प्लेटफार्म से निकलने वाले कूड़े को सर्कुलेटिंग एरिया में लाकर डंप कर देते है । दिनभर कूड़ा क्षेत्र में पड़ा रहता हैं । इससे काफी दुर्गंध उठती रहती है । वही खुले में  कूड़ा पड़ा होने के कारण घुमंतू पशु उसमें मुंह मारकर फैला देते है । क्षेत्र में कूड़ा फैले रहने से संक्रामक बीमारियों के फैलाने की आशंका भी बढ़ गई है । अधिकारियों के नाक के नीचे स्वच्छ भारत मिशन यह हाल तब है जब प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में डीडीयू मंडल के अधिकारी अक्सर चक्रमण करते रहते है । स्टेशन से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर मंडल रेल प्रबंधक न कार्यालय है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button