चंदौली

युवा सांसदों ने जनसंख्या नियंत्रण , यूपीआई लेनदेन, घरेलू हिंसा से जुड़े बिल को किया पास.. बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा सदन में छाया रहा !

NEWS GURU (चंदौली) । देश की संसद की कार्यप्रणाली से बच्चो को अवगत कराने के लिए रविवार को जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में युवा संसद का आयोजन किया गया । इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में लोकसभा स्पीकर से लेकर संसद के सदस्यों के रूप में भूमिका अदा की । छात्र-छात्राओं ने पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा की ।

इस दौरान सत्ता पक्ष की भूमिका में बैठे बच्चों ने सरकार की जनहितकारी योजनाएं गिनाईं तो विपक्ष न उन पर सवाल उठाए। युवा संसद में हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन से उपजे हालात द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल पूछे गए । बच्चों के भविष्य से जुड़ा पेपर लीक मामले पर भी सरकार को विपक्ष के द्वारा घेरा गया। सत्ता पक्ष द्वारा सभी सवालों का बख़ूबी जवाब दिया गया। युवा संसद में नेपाल और सऊदी अरब के विदेशी प्रतिनिधि मंडल का भी दौरा रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा किया गया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सकलडीहा विधायक श्प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया।

युवा संसद में शिवांगी यादव ने स्पीकर, ऋषभ आर्य ने प्रधानमंत्री , अनाहिता भट्टाचार्य ने गृह मंत्री , श्वेता ओझा ने सदन महासचिव के साथ 55 बच्चों ने सांसद की भूमिका निभाई । शपथ ग्रहण के बाद अरावली पर्वतमाला में खनन ,बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण , यू पी आई लेनदेन, घरेलू हिंसा अधिनियम, जीडीपी आदि विषयों पर बिल पेश कर उसे पारित किया गया। शिक्षा पर बज़ट आवंटन एवं लक्षित योजनाओं पर पक्ष व विपक्ष पर चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button