चंदौलीराजनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौपाल लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

NEWS GURU (चंदौली)। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय बृहस्पतिवार को जनपद दौरे पर थे। इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया। इसके बाद उन्होंने सैयदराजा चेयरमैन के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने ग्राम सभा सदलपुरा में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया । इसके बाद ग्राम सभा कांवर में पहुंचकर वहां के जनता के साथ जन संवाद करते हुए बलुआ में बाबा फलाहारी इंटर कॉलेज में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहां उपस्थित मतदाताओं का सम्मान एवं अभिनंदन किया। कहा कि किसी भी चुनाव में मतदाता की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसलिए मतदाता हमेशा अभिनंदन के पात्र होते हैं। कहा कि आप सब मतदाताओं के वजह से ही केंद्र में तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है, जो जनहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,राज किशोर सिंह, अनिल सिंह सर्वेश कुशवाहा, हरबंस उपाध्याय, हरिचरण सिंह, शिवराज सिंह,योगेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा, रामसुंदर चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button