क्राइमपीडीडीयू नगर

फिर सक्रिय हुआ महिला उचक्कों का गिरोह , चिकित्सक की पत्नी के गले से उड़ाई सोने की चेन

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । क्षेत्र में एक बार फिर से महिला उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है। सोमवार को मंदिर में जल चढाकर ई रिक्शा से वापस लौट रही चिकित्सक की पत्नी के गले से महिला उचक्कों ने सोने की चेन उड़ा दी । घटना का बाद महिला ने मुगलसराय कोतवाली के तहरीर दी है । महिला ने चेन की कीमत लगभग 90 हजार रुपए बताई है ।

अलीनगर थाना क्षेत्र रहने वाले चिकित्सक डॉ एसएन तिवारी की पत्नी चिंतामणि तिवारी सोमवार को जल चढ़ाने कैलाशपुरी स्थित मंदिर में जल चढ़ाने आई थी । जल चढ़ाने के बाद वह  ई रिक्शा में बैठ गई । कुछ दूर जाने के बाद गुरुद्वारे के पास ई रिक्शा में चार और महिलाएं बैठ गई ।  इसके बाद चिंतामणि काली मंदिर के पास दर्शन पूजन के लिए उतर गई । इस दौरान उन्होंने जब अपने गले पर हाथ लगाया तो देखा की सोने की चेन गायब है । इस बीच महिलाएं ई रिक्शा से आगे चली गई । घटना के बाद महिला ने इसकी सूचना अपने पति को दी । बाद में दंपति ने मुगलसराय कोतवाली ने घटना के बाबत तहरीर दी है । मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर  सिंह बताया की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button