क्राइमरेलवे

झाड़ियों में लटकी रही लाश, सुरक्षा तंत्र को नहीं लगी भनक, अब मालगोदाम यार्ड की सुरक्षा पर उठने लगे सवाल…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम में तालाब किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव लटका रहा । 15 से 20 दिनों तक किसी को भी भनक नहीं लगा सकी । जबकि इस सुरक्षा को चाकचौबंध बनाए रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड से लेकर आरपीएफ जवानों को ड्यूटी लगाई जाती है । मृतक की शिनाख्त झारखंड प्रांत के हजारीबाग जिला के बरही गांव निवासी  रामप्रसाद भूनिया के रूप में हुई है। इतने कड़े पहरे के बावजूद झाड़ियों में युवक के शव मिलने की घटना ने माल गोदाम समेत आसपास के रेलवे यार्ड की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है ।

दरअसल रेलवे क्षेत्र के मालगोदाम क्षेत्र में मालगाड़ियों की रिपेयरिंग का कार्य होता हैं। यहां काफी बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप निकलता है । मई 2018 में स्क्रैप के कारोबार में हिस्सेदारी बनाने के चक्कर में बदमाशों ने तूआमैंन नामक कंपनी के सहायक मैनेजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसके बाद से पूरे क्षेत्र में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई । यहां एंट्री प्वाइंट पर प्राइवेट गार्ड तैनात कर दिए गए, इसके अलावा रेलवे का यार्ड क्षेत्र होने के कारण यहां आरपीएफ जवानों को तैनाती होती है । ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की संभावना समाप्त हो जाती है । वहीं दूसरी एक बड़ा सा तालाब है और उसके किनारे काफी कटीली झाड़ियां उगी हुई है, जहां से सामान्य तौर पर आना संभव नहीं है । ऐसे में एक व्यक्ति का शव लोहे की तार के सहारे बीच झाड़ियों में तालाब के किनारे लटका रहा और किसी की भी भनक नहीं लगी । हालांकि प्रारंभिक जांच में अभी उसकी पुष्टि मालगोदाम में काम करने वाले किसी मजदूर के रूप में नहीं हो पाई ऐसे में मामला और अधिक पेचीदा हो जाता है कि राम प्रसाद वहां पहुंचा कैसे …यार्ड क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button