घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, परिवार मचा कोहराम

–कार के धक्के से घायल हुई थीं छात्रा
NEWS GURU (चंदौली) । बबुरी थाना क्षेत्र के जरखोर गांव के पास अनियंत्रित कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल छात्रा की सोमवार की शाम वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मौत हो गई । छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पोस्टमार्टम में बाद मंगलवार को शव के घर पहुंचते ही परिवार दहाड़े मारकर रोने लगे । वहीं दूसरी तरफ गांव में मातमी सन्नाटा छा गया । वही मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाया ।

बता दें कि शुक्रवार को जरखोर गांव निवासी लोकनाथ की बेटी संगीता 18 वर्ष बबुरी स्थित कॉलेज से साईकिल से अपने घर जरखोर गांव जा रही थी । इस दौरान तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी । कार से धक्का से वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी। इसके बाद परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल गये । जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए कर दिया था । सोमवार की देर शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने शव को लेकर पीएम करवाया । मंगलवार की शाम छात्रा का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया । लोग दहाड़े मारकर रोने लगे । इस संबंध में बबुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है , कार्यवाई चल रही है.