शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में 200 लोगों ने हस्ताक्षर कर विधायक को सौंपा पत्रक

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में शराब की दुकानों के नए आवंटन के साथ ही लोगों ने मोहल्लों ने दुकान खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया। अब कालीमहाल-शाहकुटी वार्ड की सीमा पर दुकान शराब और बियर की कंपोजिट दुकान खुलने का विरोध शुरू हो गया हैं । कंपोजिट शराब की दुकान के विरोध में सोमवार को रावत बस्ती के 200 लोगों ने हस्ताक्षर कर शाहकुटी सभासद प्रतिनिधि आदर्श जसवाल के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली और विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल को पत्रक सौंपा ।

शाहकुटी सभासद प्रतिनिधि आदर्श जायसवाल ने बताया कि जो नई दुकान का आवंटक कालीमहाल-चतुर्भुजपुर रोड पर हुआ है, जबकि इसे जबरदस्ती कालीमहाल- शाहकुटी मर्द पर खोला जा रहा है । इससे क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका है । यहां दुकान खुल जाने से रावत बस्ती के लोगों ने काफी नाराजगी व्याप्त है । लोगों का कहना है कि यहां दुकान खुलने से असामाजिक लोगो। का जमावड़ा लगेगा । शाम के बाद महिलाओं और बच्चों का निकला मुश्किल ही जाएगा । इस दौरान मौके पर संजय रावत, जगदीश रावत, मनोज रावत, विशाल रावत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
कालीमहाल सभासद ने भी जताया विरोध
काली महाल में एक स्थान पर देशी शराब का ठेका भी खोला जाना है । उस स्थान को लेकर भी लोग विरोध जता चुके हैं। काली महाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खोले जाने का भी विरोध कर चुके है । उन्होंने ने क्षेत्र के लोगों के साथ कोतवाली में जाकर पत्रक भी सौंपा था । वही सदर कोतवाली क्षेत्र के बसीला नसीरपुर चट्टी में में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध महिलाओं ने किया था।