
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । पुलिस की रात्रि गस्त को जिले चोर खुलेआम चुनौती दे रहे है। आए दिन जिले में कहीं न कहीं चोरी घटनाएं हो रही है । अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कालोनी में एक बाद पड़े रेल आवास को चोरों ने निशाना बनाया है । गुरुवार को घर पहुंचने रेलकर्मी को घटना के बाबत जानकारी हुई । पीड़ित रेलकर्मी के अनुसार क्वार्टर की पीछे की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात और आठ हजार रुपए नगदी पार हाथ साफ किया है । घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

बता दें कि मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले कन्हैया लाल रक्षाबंधन पर्व पर लोको कालोनी स्थित रेलवे क्वार्टर 416 सीडी में ताला बंद कर परिवार के साथ घर गए हुए थे। गुरुवार को दिन में लगभग 11 बजे जब लोको कालोनी स्थित क्वार्टर पहुंचे तो कमरे में बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए । उन्होंने बताया कि घर में लगा एसी चल रहा था , वहीं आलमारी में रखा। समान गायब था। पीड़ित ने बताया कि आलमारी में रखे लगभग 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और आठ हजार रुपए नगदी समेत अन्य समान गायब थे । उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दीं । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
एलबीएस क्रय विक्रय केंद्र में भी टूटे चार गुमटियों के ताले
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में चोरों ने बुधवार की रात चार गुमटियों के ताले चटका दिए । इस दौरान चोर सिर्फ योगेश की गुमटी में चोरी कर पाए। पीड़ित ने बताया कि उसकी गुमटी से लगभग दस हजार रुपए मूल्य का समान और दो हजार रुपए नगदी पर हाथ कर दिया। इस घटना के बाद से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है । लोगो। ने बताया कि पहले कूड़ा बाजार पर तैनात पुलिसकर्मी एलबीएस कटरे में रात में गस्त करते रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता है , जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। पीड़ित ने कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर तहरीर दी है ।
