Uncategorized

बच्चों को स्कूल ले जा रही तेज रफ्तार मैजिक नहर में पलटी, ग्रामीणों ने बच्चो का निकला बाहर , देखें वीडियो

NEWS GURU (चंदौली) । स्कूली वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही । शुक्रवार की सुबह चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारी कला में उन वक्त हड़कंप मच गया, जब एक निजी स्कूल की बस नियंत्रित होकर पानी से भरे नहर में पलट गई ।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई  । मौके पर पहुंचे  स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को पानी से बाहर निकाला वहीं घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दी ।

सूचना पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों की पड़ताल के बाद उनके घर भिजवा दिया, वहीं स्कूल वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई । बताया जा रहा है की चकिया क्षेत्र स्थित आरएन इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी तेज रफ्तार होने के कारण और अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई , हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते चरवाहों की मदद से सभी को बचा लिया गया नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया रास्ता था । बता दें कि चकिया इलाके में स्कूल भी बसों के हादसे का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है । स्कूली वाहनों की तेज रफ्तार बच्चो के लिए खतरे का सबब बन जा रही है ।  स्वारी वाहनों से स्कूली बच्चों के ढोने का सिलसिला जारी है , ऐसे वाहनों की फिटनेस भी है या नहीं इसे देखने वाला कोई भी है । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button