पीडीडीयू नगररेलवे

परिवार के साथ रेलकर्मियों ने दिया धरना, डीआरएम के गाड़ी में बैठे रहने पर नाराज हुए रेलकर्मी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर :  ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के डीडीयू रेल मंडल इकाई के सैकड़ों रनिंग कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों ने गुरुवार को मंडल रेल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । संगठन की ओर से रेल प्रशासन को पूर्व में दी गई नोटिस के बावजूद मांगो पर ध्यान नहीं दिए जाने से रेलकर्मी नाराज थे। इस दौरान बिल्डिंग के अंदर जा रहे प्रदर्शनकारियों को आरपीएफ सुरक्षाबलों ने रोकने प्रयास किया । दोनों के बीच धक्का मुक्की भी हुई है।

प्रदर्शन कर रहे रनिंग कर्मचारी व उनके परिवार जनों ने रेल प्रशासन के उपर सीधा आरोप लगाया है कि रनिंग स्टाफ की इयूटी 12 से 18 घंटे तक करवाई जा रही है और इस लंबी ड्यूटी को छिपाने के लिए ड्युटी को 2 से 3 भागों में बांटकर दिखाया जा रहा है। रनिंग कर्मचारियों को 2 से 4 दिन तक मुख्यालय से बाहर रहने को मजबूर किया जा रहा है। रनिंग रूम अंकोरहा, नवीनगर, डीडीयू जंक्शन बरवाडीह, टोरी इत्यादि स्टेशनों पर रेस्ट व खाने की क्वालिटी बहुत ही खराब है। बहुत से सुपरवाइजर रैंक व रनिंग कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह अनुचित लाभ पर लोकल ड्यूटी / स्टेशनरी ड्यूटी में कार्यरत हैं।

परिवार के लोगों का आरोप है कि समय से छुट्टी व रेस्ट पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। मुख्यालय में 14+2 व रनिंग रूम में 6+2 में कॉल कराया जा रहा है। समय से एलपीएस-1 व एस एएलपी का प्रमोशन नहीं ले रहा है। ऐसे ही दर्जनो समस्याओं का ज्ञापन का दिया गया है। इस कार्यक्रम को इसीआरईयू, एआईजीसी, एआइएलाआरएसए, एटीसीसी/ एचआरसी व अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला है। 

इस धरने में 300 से ज्यादा कर्मचारी व उनके परिवार के लोग शामिल रहे। इस धरना प्रर्दशन में मुख्य रुप से ईआईएलआरएसएएलईसीआर के जोनल महासचिव ए.के. राउत, मंडल सचिन डी के मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वसीउल एक संतोष कुमार, जितेन्द्र यादव ए के. वर्मा सुनील कुमार, डी के सिहा. पुपेन्दर कु० सिह, के के सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button