बदबू से हाल हुआ बेहाल, रेलवे और नगर पालिका के खिलाफ की नारेबाजी

–नाला सफाई नहीं होने से दुर्गंध के चलते लोगों का हाल हुआ बेहाल
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर)। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल से कांशीराम आवास को जाने वाले मार्ग किनारे बने नाले की सफाई नहीं होने से काफी दुर्गंध उठ रही हैं । कई बार शिकायत के बाद भी नाले की सफाई नहीं होने से नाराज क्षेत्र के लोगों ने रेलवे और नगर पालिका प्रशासन के खिआफ नारेबाजी की ।लोगों ने आरोप लगाया कि नाले से मरे हुए पशुओं और सड़े हुए कचरे की दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

बता दें नगर के नई सट्टी से होकर एक बड़ा नाला काली महाल होते हुए रौना गांव के समीप गंगा नदी में गिरता है । हर बार रेलवे की ओर से इसकी सफाई कराई जाती थी । लोगो ने बताया कि इस बार नाला साफ करने वाले ठेकदार की ओर से लापरवाही बरती गई है। पीछे भी ठीक से सिल्ट नहीं निकाला गया है । वही। काली महाल से आगे चतुर्भुजपुर को जाने वाले हिस्से का बुरा हाल हुआ है । नाला में गंदगी से पटा हुआ है। इसके अलावा कई मरे जानवरों को भी लोग नाले में फेंक देते है ।इससे क्षेत्र में काफी दुर्गंध फेल हुई है । लगभग एक हजार की आबादी इससे प्रभावित हो रही है । लोगों ने रेलवे और नगर पालिका प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है ।
नगर पालिका से कुछ इश्यू पर वार्ता चल रही है । शीघ्र ही नाले की सफाई कराई जाएगी । दीपक कुमार , मंडल जनसंपर्क अधिकार , डीडीयू मंडल
नगर से गुजरे बड़े नाले के सफाई की जिम्मेरादारी रेलवे की है, पालिका की ओर से हमेशा सहयोग किया जाता है । अभी तक रेलवे सफाई कार्य को पूरा नहीं करवा पाई है। सोनू किन्नर , चेयरमैन , नगर पालिका पीडीडीयू नगर