बलिया में सड़क हादसे में 15 छात्र घायल, एक की मौत , तीन की हालत क्रिटिकल, दो वाराणसी के लिए रेफर

NEWS GURU (लखनऊ)। बलिया जिले के फेफना थाना अंतर्गत कपूरी नारायण पुर गांव के पास एक पिकअप शनिवार को अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई । इस दौरान पिकअप सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक छात्र घायल हो गए । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल जाते समय छात्रों ने पिकअप चालक से लिफ्ट मांगीं थी। सभी वाहन में पीछे ढाले में सवार हो गए। सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर जा रहे थे। लोगों ने कहा कि टक्कर इतनी तेज हुई कितेज पिकअप का बोनट दब गया। चालक को भी गंभीर चोट लगी है। चालक बुरी तरह गाड़ी में फंसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मशीन से गेट को काट कर चालक को बाहर निकाला गया। । वही। घायलों को जिला अस्पताल ने भर्ती कराया । सूचना मिलते ही बलिया के डीएम एसपी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे । जहां घायल बच्चों का हाल जाने के बाद डीएम ने सीएमओ को बेहतर उपचार का निर्देश दिए वही इस मामले पर डीएम ने बताया की अनियंत्रित पिकअप ट्रक से टकरा गई जिसके कारण उसमें सवार लगभग 15 छात्र घायल हो गए है वही एक छात्र की मौत हो गई । चार छात्रों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है वही दो छात्रों को वाराणसी रैफर किया गया है।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि 15 बच्चे पिकअप पर सवार थे। सभी स्कूल जाते समय लिफ्ट मांग कर पिकअप पर बैठ गए। पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रस से टकरा गई। मौके पर पहुंच टीम ने तुरंत सभी अस्पताल पहुंचाया। एक की मौत हुई है। तीन क्रिटिकल हैं, दो वाराणसी रेफर किया गया। शेष बच्चों का इलाज बलिया चल रहा है।