बिजली विभाग ने महाअभियान के दौरान 812 कनेक्शनों की जांच की, 16.5 लाख का बकाया बिल वसूला

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ दो दिनों तक नगर में अभियान चलाकर कार्रवाई की । इस दौरान जीटी रोड पर सभी दुकानों के अलावा परमार कटरा, रस्तोगी गली, धर्मशाला रोड, नगरपालिका रोड, मस्त लॉज गली, गांधी कॉम्प्लेक्स, गल्ला मंडी आदि जगहों पर विद्युत कनेक्शन की जांच की । विभाग की ओर से 812 कनेक्शन की जांच की और 16.5 लाख रुपए बकाया बिल की वसूली की । टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा ।

अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि 14 और 15 नवंबर को नगर क्षेत्र में विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग की गई जीटी रोड पर सभी दुकानों को चेक किया गया । इसके अलावा परमार कटरा, रस्तोगी गली, धर्मशाला रोड, नगरपालिका रोड, मस्त लॉज गली, गांधी कॉम्प्लेक्स, गल्ला मंडी आदि जगहों पर सभी दुकानों और घरों को चेक किया गया। जांच के दौरान 50 से अधिक संख्या में जॉच कर्मियों ने 812 संयोजनों को चेक किया। इस दौरान दर्ज़नो दुकानदार दुकान बंद कर हट बढ़ गए। चेकिंग में 151 बकायेदारों से लगभग 16.50 लाख रुपए जमा कराया गया । इसके अलावा 42 मीटर बदले गये। 12 लोगों की दुकान घरेलू कनेक्शन से चलता पाया गया, उन्हें तुरंत कमर्शियल कर दिया गया। 14 लोगों के लोड बढ़ाए गए, 11 कनेक्शन बकाए पर काटे गए और 68 लोगों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया। देर शाम अधीक्षण अभियंता मनोज अग्रवाल ने चेकिंग का निरीक्षण किया एवं काटे गए कनेक्शनों को देखा इसके साथ ही उन्होंने इसी तरह की चेकिंग लगातार करते रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी मनोज कश्यप एवं मनोज वर्मा, क्षेत्रीय जेई रितेश निषाद, सुधीर पटेल, हर्षित राय, विकास कुशवाहा, सत्येंद्र यादव, सुबोध सिंह, प्रेमचंद आदि लोग रहे।