
NEWS GUURU चन्दौली : बिहार के कैमूर से यूपी के हथरस में एक लड़के को फोन आया । फोन पर लड़की की मीठी आवाज थी । बात आगे बढ़ी तो लड़की ने लड़के को शादी का ऑफर दे दिया वीडियो कॉल पर बात हुई । सबकुछ तय हुआ तो लड़का दूल्हा बनकर अपने दो दोस्तों संग कैमूर पहुंचा । इसके बाद लड़की से मिलवाने के बहाने कुछ लोग उन्हें बभनी गांव के जंगल में ले गए और तीनों युवकों की बंधक बनाकर रुपयों की मांग करने लगे ।हालांकि बिहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी युवकों को बरामद कर लिया। जबकि बदमाश वहां से भाग गए । पुलिस बदमाशों को खोजबीन में जगह जगह दबिश दे रही हैं ।
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कुदरा थाना के रहने वाले एक शख्स ने यूपी के हाथरस के एक लड़के से शादी कराने की बात कही थी । जिसके बाद इस गैंग में शामिल एक महिला ने होटल से लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया था । लड़का अपने दो दोस्तों के साथ कैमूर पहुंचा । जहां से कुछ लोग उन्हें भगवानपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव के जंगल में ले गए और बंधक बना लिया । बदमाश युवकों से रुपयों की मांग करने लगे । इस बीच पुलिस को घटना की सूचना लग गईं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों लड़कों के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया हालांकि बदमाश मौके से फरार हो गए । पुलिस ने सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया है, उनकी धड़पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है ।