पीडीडीयू नगर

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शॉर्ट सर्किट, उठा धुंआ, मचा हड़कंप

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित Bank Of India के  एटीएम में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे सर्किट हो गया । इस दौरान एटीम में लगी तार जलने लगी और धुन उठने लगा । एटीम से धुंआ उठता देख वहां हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी होते भी भवन स्वामी ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को देने के साथ ही बिजली विभाग के जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई । घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची गई । बैंक के मुख्य प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर शाखा का मुआयना किया , इस दौरान किसी भी कोई क्षति नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, वहीं पास में बैंक का ही एटीएम है । इसके अलावा ऊपर में कई दुकानें है । शुक्रवार को शाम लगभग सात बजे बैंक के एटीएम से चिंगारी निकलने लगी । देखते ही देखते एटीएम में धुंआ भरा गया । एटीएम में चिंगारी निकलता देख वहां हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी होते भी भवन स्वामी ने इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी ।

वही बिजली विभाग के अधिकारियों को  सूचना  देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई ।  घटना की जानकारी मिलते है मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई । मौके पर आए शाखा के मुख्य प्रबंधक ने बैंक के खोलकर पूरे परिसर का फायरकर्मियों संग निरीक्षण किया । हालांकि बैंक परिसर में सबकुछ सुरक्षित मिला । इस दौरान सिर्फ एटीएम में एक स्थान पर ही शॉर्ट सर्किट मिला । बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक रंजन कुमार रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से एटीएम से आग लगा होना प्रतीत हो रहा है । कई दिन से वोल्टेज की समस्या बनी हुई है । इसके बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button